जोबट क्षेत्र में शिक्षिका के साथ हुई लूट व एक अन्य घटना के आरोपीयों का पता बताने पर एसपी ने 10-10 हजार के नगद इनाम की घोषणा की

 


आरोपियों की धरपकड हेतु विशेष टीमे गठित की गई।  


रिपोर्टर / सोनू सालवी जोबट


अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि थाना उदयगढ क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 25.11.2022 को फरियादी छगन पिता रायसिंह, निवासी ग्राम बडी वेगलगांव के साथ अज्ञात-04 बदमाशों के द्वारा मारपीट कर मोबाईल व मो0सा0 लूट ले गये थे। इसी प्रकार दिनांक 30.11.2022 को ग्राम रनबयडा मे फरियादिया वेरोनिका पिता मोरिस मण्डलोई के साथ भी अज्ञात-04 बदमाशों के द्वारा फरियादी के दो पहिया वाहन रोककर नगदी एवं मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी लूट कर ले गये। 



उक्त दोनों घटनाओं की गंभीरता को दृष्टीगत रखते हुये अलीराजपुर पुलिस के द्वारा दोनों घटनाओं के अज्ञात आरोपियों की धरपकड हेतु 02 अलग-अलग टीमें अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट नीरज नामदेव के नेतृत्व में गठित की गई है। 



साथ ही उक्त दोनों घटनाओं के अज्ञात फरार आरोपियों का पता बतानें वाले अथवा गिरफतारी मे सहयोग देनें वाले को 10-10 हजार रू0 ईनाम की उदघोषणा पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह के द्वारा की गई है। 


पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि अलीराजपुर पुलिस हाल ही में घटित हुई दोनों राहजनी की घटनाओं को लेकर गंभीर एवं सजग है। अज्ञात आरोपियों पर नगद ईनाम की उदघोषणा की गई है तथा आरोपियों की धरपकड हेतु 02 अलग-अलग टीमे गठित की गई है।

Post a Comment

0 Comments