जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो लूट की घटना का किया पर्दाफाश नाबालिक आरोपियों से स्कूटी व बाईक की बरामद

 



रिपोर्टर = सोनू सालवी


जॉबट। पुलिस ने अज्ञात लूट का पर्दाफास करते हुवे 2 नाबालिक आरोपियों को गिरफ्तार किया। घटना दिनाँक 2/09/21 की है रात्रि करीब 9 बजे फरियादी युवक आशीष पिता संजीव एल्विन अपनी जुपिटर स्कूटी से बायपास घूमने निकला था , वेयर हाउस के पास पल्सर बाईक पर सवार 3 बदमाशों ने आशीष के ऊपर धारधार हत्यार फ़ालिया मारकर उसे घायल कर टीवीएस स्कूटी कीमत 90 हजार व दो मोबाईल लूट कर फरार हो गए थे। फरियादी आशीष निवासी नर्मदा नगर ने जोबट पुलिस थाने में रिपोर्ट की जिस पर पुलिस ने धारा 394 भादवी में मामला पंजीबद्घ कर विवेचना में लिया था। पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में एसडीओपी जोबट द्वारा इंचार्ज थाना प्रभारी ऊनि एस कटारा एवं थाने से गठित टीम द्वारा दिनाँक 21/09/21 को मुखबिर की सूचना पर दो नाबालिकों को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से लूटी गई नई टीवीएस जुपिटर बिना नम्बर की कीमत 90,000 रुपये व वीवो कम्पनी का मोबाइल कीमत 10,000 का जप्त किया गया। शेष एक आरोपी की तलाश जारी है। 


दुसरी घटना 16 /09/21 को शाम 5.30 बजे अपने घर जा रहा फरियादी कलमसिंह पिता नरसिंह गाडरिया 52 वर्ष उण्डारी फाटा ग्राम भिलखेड़ी पहुचा तभी तीन अज्ञात बदमाशों ने फरियादी की मोटर साइकिल रोककर मोटर साइकिल व दो मोबाईल और 500 नगदी लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने फरयादी कमलसिंह पिता नरसिंह ग्राम थापली चापरी फलिया की रिपोर्ट पर धारा 392 भादवी का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। वही मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लुटी गई हीरो सीडी डीलक्स बाईक, बिना नम्बर की, कीमत 30 हजार रुपये जप्त किया गया। शेष दो आरोपी की तलाश जारी है। इस कार्यवाही में ऊनि रविन्द्र प्रताप डांगी, ऊनि, आंद्रेयास कटारा, ऊनि गोविंद कटारा, सऊनि दिनेश नरगावे, आरक्षक रमेश, मनीष, विजय, प्रिंस, मनीष नायक की अहम भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments