आगामी त्यौहार को लेकर जोबट थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित


रिपोर्टर :- सोनू सालवी

जोबट -- थाना परिसर में आज एसडीओपी नीरज नामदेव व थाना प्रभारी आरती चराटे की उपस्थित में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमे गणेश उत्सव , ढोल ग्यारस, ईद मिलादुनबी त्योहारों को शांतिपूर्ण, भाई चारे की भावना और सोहद्रपूर्ण वातावरण में मिल जुल कर मनाए जाने की अपील की । बैठक में गणेश उत्सव की तैयारियों पांडालों की जानकारी , ढोल ग्यारस की तैयारी व ईद मिलादुनबी पर जुलूस को लेकर गणमान्य जन से चर्चा की गई। 


वही बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा हुई जिसमें नगर में बंद पड़े सीसीटीवी कैमरे, अंधे मोड़ व पुलिया पर स्पीड ब्रेकर कों लेकर एसडीओपी नीरज नामदेव ने सबंधित विभाग को पत्र लिख कर देने की बात कही। और तेज रफ्तार बाइक सवारों पर समय समय पर वाहन चेकिंग अभियान चला कर कार्यवाही करने की बात कही हैं। इस मौके पर नगरवासी, पत्रकार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments