रिपोर्टर = सोनू सालवी
आलीराजपुर। आगामी विधनसभा चुनाव को दृष्टीगत रखते हुए माननीय पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर कुमार सक्सेना एवं पुलिस महा निरीक्षक इन्दौर रेंज (ग्रामीण) श्री राकेश कुमार गुप्ता के निर्देश पर अलीराजपुर पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास द्वारा थाना नानपुर क्षैत्र में बड़े अवैध हथियार तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गया गिरफ़्तार*
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सखाराम सेंगर द्वारा कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए समस्त जिले के पुलिस अधीक्षको को जिलो में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, अवैध शस्त्र, अवैध शराब व मादक पदार्थो की धर-पकड कर शांति व्यवस्था कायम करने हेतु निर्देशित किया गया था । इस संबंध में उनके द्वारा उपरोक्त निर्देशो के परिपालन में सभी थाना प्रभारियों को सख़्त कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था। इसी तारतम्य में थाना नानपुर पर दिनांक 28.09.2023 की रात 11:00 बजे मुखबीर सुचना मिली कि कुछ लोग बोलेरो गाडी में अवैध हथियारो की तस्करी करने आए हैं अथवा किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। सुचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को थाना प्रभारी द्वारा घटना की गंभीरता के विषय में अवगत कराया गया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सखाराम सेंगर के पर्यवेक्षण में एस.डी.ओ.पी. जोबट श्री नीरज नामदेव व थाना प्रभारी नानपुर उप निरीक्षक श्री नेपालसिह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई व ग्राम फाटा के.बी. रोड पर नाकाबंदी की गई, नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन जिसमें तीन व्यक्तियो को चैक करते उनके कब्जे से एक पिस्टल 5 जिन्दा कारतुस, 12 बोर के 24 देशी कट्टे, कुल 25 नग किमती 131000/- रुपये, एक रियलमी कम्पनी का स्कीन टच मोबाईल, ईन्टेल कम्पनी का की पेड मोबाईल, ओपो कम्पनी का स्कीन टच मोबाईल व ओपो कम्पनी का स्कीन टच मोबाईल किमती 11000/- रुपये बोलेरो गाडी किमती 800000/- रुपये कुल किमती 942000/- रूपये के माल मश्रुका जप्त कर उक्त तीनो आरोपीयो को गिरफ्तार कर थाना नानपुर पर अपराध क्रमांक 344/2023 धारा 25(ए),27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपीयो को माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । ग़ौरतलब है कि सीमावर्ती ज़िले धार में भी हाल ही में बहुत बड़ी संख्या में अवैध हथियार बरामद किए गए थे पुलिस उस एंगल से भी अपनी जाँच कर सकती है।इतनी बड़ी मात्रा में नानपुर में अवैध हथियार पकड़ाने का सीधा अर्थ है की तीनो आरोपी कोई बहुत बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे जिसको पुलिस की सतर्कता व मुस्तैदी से समय रहते रोक लिया गया।पुलिस सभी आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है।उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नानपुर श्री नेपालसिह चौहान, उनि मायाराम मावी, सउनि बाबुलाल गेहलोत, सउनि. मंजितसिह, सउनि दिनेश अवास्या, सउनि नरसिह सेंचा, प्रआर. 154 संजय , आर.197 धनसिह, आर.131 राकेश, आर.412 छन्नु, आर.452 विनोद व चालक आर. 560 रघुवन, आर. 238 गणपत , आर. 50 मिथून का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।
0 Comments